श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के वातावरण में बही आध्यात्मिक रसधारा
चिरौंजिया स्थित राधिका नेत्रालय में सम्पन्न हुआ ठाकुर अनुकूल चंद्र का मासिक सत्संग
झारखंड सवेरा
गढ़वा: शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में डॉ. सुशील कुमार के निवास पर युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मासिक सत्संग श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शंखध्वनि, “बंदे पुरुषोत्तम की जयघोष और ठाकुर की तस्वीर पर माला अर्पण, धूप-दीप निवेदन एवं आरती से हुई. सत्संग के दौरान वेद, उपनिषद, गीता सहित विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का पाठ किया गया, साथ ही भजन-कीर्तन और नामजप से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया. सामूहिक प्रार्थना में उपस्थित श्रद्धालुओं ने विश्व शांति, समाज कल्याण और आत्मिक उन्नति की कामना की.मुख्य अतिथि के रूप में पलामू प्रमंडल के वरिष्ठ एसपीआर कुलदीप मिश्रा, श्री बंशीधर नगर के विजय नंदन सिन्हा एवं एसपीआर धृति लाल सुंदर सहित अन्य वरिष्ठ गुरु भाइयों ने सत्संग को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सत्संग जीवन का अमृत है, जो जीवन में सुख, शांति और दिशा देता है. कलयुग में केवल नाम ही आधार है, इसलिए हर घर में सत्संग की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि हर व्यक्ति को सद्गुरु की शरण में जाकर दीक्षा लेकर सत्संग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. इस न अवसर पर रघुवीर प्रसाद कश्यप, डॉ सुशील कुमार, सियाराम पांडेय, अशोक प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद केसरी, बिदाराम, शंभू सोनी, राजकुमार,अखिलेश,डॉ. सुरेश प्रसाद, पायल गप्ता, सरिता देवी, पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनीता देवी, मालती देवी, सीमा देवी आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई.