मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड सवेरा

गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में आज मातृ दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर, सब- जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. जूनियर वर्ग के पेंटिंग प्रतियोगिता में सनाया, अंशिका किरण एवं इर्तिजा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं सब- जूनियर वर्ग के निबंध में कोमल विश्वकर्मा, संस्कार सिन्हा एवं आरूषी कुमारी जबकि सीनियर वर्ग के निबंध में मिस्कात सिद्दीकी, इकरा परवीन एवं शाइस्ता परवीन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे परिवार एवं समाज में माता ही एक ऐसी प्राणी होती है जिनके लिए कोई छुट्टी और त्योहार नहीं होती है. उस दिन तो उनके लिए और काम बढ़ जाता है. माँ ही है जो बिना किसी स्वार्थ के बच्चों पर अपनी ममता बरसाती है और उनके लिए हर समय कष्ट सहने को तैयार रहती है. उनके लिए कोई त्यौहार और छुट्टी का मतलब नहीं होता है. उनके लिए बच्चे ही सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. माता की ममता और पिता की क्षमता का कोई पैमाना नहीं है. अतः हमें कभी भी अपनी माँ का अनादर नहीं करना चाहिए. उनकी बातों और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य सुनीता पटेल, मधुबाला पाठक, सत्येंद्र पांडेय, सुजीता कुमारी, रामलाल यादव, नाहिद सबा, मुमताज आलम, पूनम शर्मा, अनुपमा प्रसाद, बिंदु कुमारी, मुस्कान परवीन, रूपा गुप्ता, रोजी परवीन, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!