जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा सहेली ने किया पनशाला का शुभारंभ

जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा सहेली ने किया पनशाला का शुभारंभ

झारखंड सवेरा

गढ़वा : जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा सहेली के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए दो जगह पन शाला खोला गया एक मेन रोड और दूसरा पुरानी बाजार ताकि राहगीरों को पानी पिलाया जा सकें अध्यक्ष सुनीता केसरी जी ने कहा की भीषण गर्मी के वजह से आने जाने वाले राहगीरों के बीच प्यास बुझाने के लिए पानी पिलाना नेक कार्य है और लोगों से अपील भी की अपने-अपने छत पर पंछियों के लिए पानी रखें और अपने दरवाजे पर पशु को भी पिलाने के लिए पानी रखें और बाहर निकले तो मुंह ढक करके निकले ताकि लू से बच सके इस मौके पर अध्यक्ष सुनीता केसरी जी के साथ साथ प्रशासनिक निदेशक रीमा स्वरूप पूर्व अध्यक्ष रंजना जायसवाल, माला केसरी ,रीता केसरी ,रितु जायसवाल ,गायत्री गुप्ता ,रश्मि कमलापुरी सीमा केसरी, उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता , चांदनी केसरी,वर्षा अग्रवाल, बिमला केसरी , करूणा केसरी उपस्थित थे

news portal development company in india
error: Content is protected !!