मुखिया ने किया आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरीकरण का उदघाटन
झारखंड सवेरा
रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत मे 15 वाँ वित्त मद द्वारा निर्मित योजना – गांव मंगरा के बियार टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मतीकरण एवं सुंदरीकरण की प्राक्कलित राशि – 80500/- ₹ (अस्सी हजार पांच सौ रुपए ) की लागत से कराया गया है l उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मतीकरण एवं सुंदरीकरण का उदघाट्न मुखिया श्रीमती अनीता देवी द्वारा गुरुवार को पूजा अर्चना कर किया गया । उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मती एवं सुंदरीकरण हो जाने से लोगों में काफी खुशी है । क्यों कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र जीर्ण- शीर्ण अवस्था में हो गया था । जिसके मरम्मती की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी l जिसका कार्य मुखिया द्वारा पूरा कराया गया । लोगों द्वारा इस कार्य के लिए मुखिया जी की काफी प्रशंसा की गई । उक्त कार्य क्रम में मौके पर वार्ड सदस्य – रीता देवी, राजेंद्र बियार, बिशनाथ बियार, उदेश बियार,वृक्ष बियार रमेश उरांव,लवांगी कुंवर, एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।