गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में वोटिंग कल, तैयारियां पूरी
मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 3 बजे से होगी मतगणना
झारखंड सवेरा
गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-2028 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार, 28 अप्रैल को संपन्न होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी। मतदान समाप्त होने के बाद अपराह्न 3 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन पदाधिकारी राहुल ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की नियुक्ति के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि मतदान में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। सदस्य आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से किसी एक वैध दस्तावेज को पहचान पत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे।