मान्यता आठ की, 12 वीं तक संचालित हो रहा स्कूल 

मान्यता आठ की, 12 वीं तक संचालित हो रहा स्कूल

=दुद्धी से मीरजापुर जाना होता है परीक्षा के लिए

=अभिभावकों से जमकर की जा रही वसूली

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी में संचालित हो रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल संत जेवियर्स स्कूल में अभिभावकों व छात्रों का शोषण थम नहीं रहा। स्कूल को सिर्फ आठ तक की मान्यता मिली है लेकिन स्कूल 12वीं तक संचालित हो रहा। इस मामले के खुलासे के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच का आदेश दिया है। दुद्धी के इस स्कूल को आठवीं तक की मान्यता है लेकिन यहां 12 वीं तक की पढ़ाई हो रही है। कॉलेज प्रबंधन आठवीं तक की परीक्षा अपने स्कूल में कराता है लेकिन 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्रों को परीक्षा के लिए पड़ोसी जनपद मीरजापुर जाना होता है। सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन से जुड़े लोगों का मीरजापुर के एक इंटर कालेज से सांठगांठ है। हैरत की बात ये है कि प्रवेश के दौरान अभिभावकों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है कि स्कूल को सिर्फ 8वीं तक ही मान्यता मिली है। परीक्षा के दौरान जब छात्रों को मीरजापुर जाना पड़ता है तब अभिभावकों को जानकारी होती है लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है। हालत यह है कि ठंड के मौसम में छात्रों को तड़के चार बजे हो घर से निकलना पड़ता है। एक अभिभावक ने यहां तक बताया कि इस स्कूल के इस कारनामे में दुद्धी कस्बे से आठ 10 किमी के दायरे में स्थित गांव के बच्चे भी पंजीकृत है जिन्हें परीक्षा देने के लिए दुद्धी के इस स्कूल आना पड़ता है तब बस से मीरजापुर जाते है। प्रवेश, परीक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है इसके साथ ही हर छात्र से बस भाडा के रूप में भी जमकर वसूली होती है।

दुद्धी में इस स्कूल का संचालन आठ वर्ष से हो रहा तभी से यहां प्रशासन की आंख में धूल झोंककर 12वीं कक्षा तक संचालित हो रहा है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए हुए है। इस संबंध में प्रबंधक सरोज मिश्रा पहले तो इस आरोप खारिज करते हुए कह दिए कि कोचिंग चलाते है लेकिन बाद में स्वीकार किए कि 12 वीं तक पढ़ाई होती है और बच्चो को परीक्षा के लिए मीरजापुर ले जाया जाता है।

बोले जिला विद्यालय निरीक्षक

जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

news portal development company in india
error: Content is protected !!