सोनभद्र : संदिग्ध परस्थियों में युवक की हुई मौत , हत्या की आशंका
मृतक की पहचान दिनेश यादव पुत्र प्रेमचंद यादव,ग्राम दिघुल के रूप में हुई
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : दुद्धी कोतवाली के दीघुल गांव में निवासी दिनेश यादव नामक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक दुद्धि के निजी डायगोलोसिस सेंटर में काम करता था। बताया जाता है कि मृतक रात को खाना खाकर अपने नए मकान में सोने गया। था जहां मकान के पीछे उसका शव बरामद किया गया।