रमना में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में चोरी, व्यवसायी वर्ग दहशत में

रमना में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में चोरी, व्यवसायी वर्ग दहशत में

उमेश कुमार, रमना 

रमना थाना क्षेत्र के सघन आबादी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के हरी गणेश मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब ग्यारह बजे नारायण सोनी उर्फ लल्तु सोनी के आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लगभग छह लाख रुपए के सोना-चांदी के आभूषण और नगदी के चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरा में चोरी की घटना कैद हो गई है जिसके सहारे पुलिस तहकीकात आरंभ कर दी है । दुकानदार नारायण सोनी के मुताबिक वह अपने दुकान से कुछ ही मिनट के लिए बाहर हुए थे । इसी बीच यह घटना घट गई । लगातार घट रही चोरी की घटना से व्यावसायिक वर्ग आहत है । सूचना मिलते ही सीडीपीओ श्री बंशीधर नगर सत्येंद्र नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व प्रभार थाना प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता रमना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!