सिलिदाग में पांच पर टांगी से मारकर घायल करने का आरोप
झारखंड सवेरा
रमना : थाना क्षेत्र के सिलीदाग गांव के बिरकुअर टोला निवासी बबलु शर्मा ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर टांगी से मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में बबलु शर्मा ने कहा है कि बुधवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठकर अपनी पुत्री के शादी के लिए आवश्यक समान खरीदने की बात घर के लोगों से कर रहा था। इसी दौरान रामस्वार्थ शर्मा, उनका पुत्र परशु शर्मा, हरेंद्र शर्मा, संधु देवी एवं हरेंद्र शर्मा के पुत्र प्रिंस शर्मा उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए उसे खिंचकर अपने दरवाजे पर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए टांगी से सिर में मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद उसके परिजनों द्वारा उसे रमना अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे गढ़वा उसके बाद पलामू अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में बबलु शर्मा ने जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।