डीपीएस दुद्धी का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

डीपीएस दुद्धी का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी (सोनभद्र)। कस्बे के वार्ड 10 स्थित डिवहार बाबा धाम के पास संचालित दुद्धी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 13वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य और चेयरमैन कमलेश मोहन ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीतों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों की तालियों के बीच बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था।खंड शिक्षा अधिकारी श्री मौर्य ने कहा, “हर विद्यालय का उद्देश्य संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना होना चाहिए। दुद्धी पब्लिक स्कूल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।” उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया।विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश मोहन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसी लगन से आगे बढ़ना चाहिए।विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस वर्ष एकमुश्त फीस भुगतान के बाद छात्रों से किसी भी अतिरिक्त सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने इसे “छूट नहीं, अभिभावकों के प्रति स्कूल की जिम्मेदारी” बताया।कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, अभिभावक और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 

 

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!