प्रखंड के सभी गांव के लिए तय होगा बालू का रेट बुलाई जाएगी महापंचायत : प्रमुख दीपा कुमारी

प्रखंड के सभी गांव के लिए तय होगा बालू का रेट बुलाई जाएगी महापंचायत : प्रमुख दीपा कुमारी

आशुतोष, विशुनपुरा 
विशुनपुरा की प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा है की विशुनपुरा प्रखंड के क्रमशः दो पंचायत सराँग और पिपरी कला पंचायत में बालू का उत्खनन कार्य हेतु दो बालू के घाटों को शुरू किया गया है जहां पर प्रति 100 सीएफटी बालू हेतु 100 रुपए का चालान कटवाने का नियम निर्धारित है इन दो घाटों पर 100 रुपए प्रति ट्रैक्टर का चालान तो कट रहा है परंतु ग्रामीणों को सस्ता बालू नही मिल पा रहा है. चलान से बालू उठाव करने के बाद भी ट्रेक्टर मालिको द्वारा ग्रामीणों को 2000 से 3000 रुपए प्रति ट्रैक्टर बालू बिक्री किया जारहा है. ग्रामीणों का एक मोटी रकम बालू में ही खपत हो जारहा है. इस पर विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कड़े शब्दो में कही की नदी, जमीन, नदी के पानी से नुकसान हमारा होता है. और नदी के बालू पर अधिकार ट्रैक्टर मालिको का बर्दास्त नही किया जाएगा.प्रखंड के किस गांव में कितना कीमत पर बालू मिलेगा इसको निर्धारित भी यहां की जनता करेगी. जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को 8 या 9 दोनो में से किसी एक दिन को “महापंचायत” बुलाने हेतु निर्देशित किया गया है. जिसमे प्रखंड के अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे और बालू का रेट तय करेंगे.इस महापंचायत में सबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि और प्रखंड के सभी ट्रैक्टर मालिको के साथ साथ मीडिया बंधुओ को भी आमंत्रित करने की बात प्रमुख दीपा कुमारी ने बीडीओ की है.वही कहा है की जब तक बालू का अधिकतम रेट निश्चित नही हो जाता एक भी गाड़ी बालू का उठाव नही होगा और बालू के लिए चालान नही कटेगा.
इस कार्य को सबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, विशुनपुरा थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी से सुनिश्चित करेंगे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!