फिल्म अभिनेत्री भुमिका चावला ने शौकत खान को द ग्लोबल अवार्ड से किया सम्मानित

फिल्म अभिनेत्री भुमिका चावला ने शौकत खान को द ग्लोबल अवार्ड से किया सम्मानित

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : अनेक नि:शुल्क बैंक के संचालक सह राष्ट्रीय तिरंगा सम्ममान समारोह के आयोजक शौकत खान फिल्म अभिनेत्री भूमिका चावला के हाथों द ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.रांची के होटल रेडिशन ब्लू के सभागार में आयोजित समारोह में शौकत ख़ान को हिन्दी फिल्म कि मशहूर सूपर स्टार अभिनेत्री भूमिका चावला ने द ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2025 से शौकत खान को सम्मानित किया. तथा उन्हें मोमेंटो देते हुए उनकी निस्वार्थ सेवा कार्यों कि प्रशंसा की. वहीं मंच से इस कार्यक्रम के आयोजकों ने शौकत ख़ान के द्वारा हर घर तिरंगा कि कैसे शुभारंभ किया गया इसके साथ ही गरीबों के लिए लगातार कैसे निःशुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक, सत्तू बैंक, पुस्तक बैंक चलाकर दस लाख से अधिक गरीबों कि मदद कर झारखंड के आइकाॅन और देशभर के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके ही इसे बताया गया. और प्रोजेक्टर के माध्यम से इसे दिखाया गया. उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगा वाले शौकत ख़ान के निस्वार्थ सेवा कार्यों कि सराहना की. और देश भर में अनेक जगहों पर राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह आयोजन करने और निशुल्क कपड़ा बैंक खोलने के लिए आदर पूर्वक आग्रह किया. विदित हो कि समाजसेवी शौकत ख़ान ने एक सप्ताह के अंदर दो बड़े फिल्म स्टार अभिनेत्री एक जया प्रदा तो दुसरी भूमिका चावला के हाथों सम्मानित होकर काफी उत्साहित और प्रफुल्लित होते हुए कहा कि हमारा यह अवॉर्ड और सम्मान हमारे सभी सम्मानित मीडिया के मित्रों को समर्पित है. जिन्होंने मेरे निस्वार्थ सेवा कार्यों को अपने अखबार और न्यूज चैनलों से देश भर के लोगों को दिखाया तभी तो आज देशभर में शौकत खान को सम्मानित किया जा रहा है. समारोह में ग्लोबल टीम के निदेशक मिक्कू सिंह और सचिन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

 

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!