रमना में अवैध बालू लदे टिपर को रमना पुलिस ने किया जब्त 

रमना में अवैध बालू लदे टिपर को रमना पुलिस ने किया जब्त 

झारखंड सवेरा 

रमना – पुलिस द्वारा अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध हुयी कारवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। धुरकी प्रखंड से रमना प्रखंड मे बेखौफ हो रहा अवैध बालू का परिवहन एवं विक्रय,से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही लोगो को रात्री में चैन से सोना भी मुश्किल हो गया है। शाम होते ही अवैध बालू कारोबारियों का परिवहन शुरू होता है जो सुबह के उजाले सात बजे तक चलता है, जिससे गाड़ियों की कर्कस आवाज से सड़क किनारे के ग्रामीणों को सोना मुश्किल हो जाता है । रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार द्वारा गस्ती के दौरान एक टिपर आते हुए दिखा, जिसको रोक कर जाँच किया तो बालू लदा पाया गया, बालू परिवहन सम्बंधित कागजात माँगा गया तो टिपर चालक सह गाड़ी मालिक द्वारा कोई भी बालू परिवहन सम्बन्धित कागजात नहीं दिया जा सका इस कारण बालू लदे टिपर को जब्त कर थाना लाया गया।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आकाश कुमार बताए की बुधवार को रात्री गस्ती के क्रम में हरादाग मुख्य सड़क पर रात्री 1:10 बजे के करीब एक गाड़ी आती हुयी दिखा, जिसको रोक कर जाँच किया तो बालू लदा हुआ मिला। टिपर पंजीयन संख्या यूपी 64टी सिटी 0775 के चालक से पूछ ताछ किया तो उसने अपना नाम सदाम हुसैन पिता सरफूदिन अंसारी जो उक्त गाड़ी का चालक सह मालिक बताया । जिसने कोई भी वैध कागजात बालू परिवहन सम्बंधित प्रस्तुत नहीं किया। उक्त गाड़ी को जब्त कर आवश्यक कारवाई हेतु खनन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है, निर्देशानुसार अग्रिम कारवाई की

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!