नवयुवक संघ विशुनपुरा ने निकाली मंगला जूलूस
झारखंड सवेरा
विशुनपुरा : रामनवमी पर्व के मौके पर मंगलवार को नव युवक संघ विशुनपुरा के तत्वावधान में मंगला जूलूस निकाली गयी.
जुलूस में प्रखंड के कयी गावो से आये बड़ी संख्या में राम भक्त सामिल थे.भव्य जुलूस पुरानी बाजार शिव मंदिर परिसर से निकाली गई. जो आसपास के कई गांवो लालचौक, अपर बाजार, गांधी चौक, कोचेया, पिपरी होते हुए सोनडीहा, अमहरखास भ्रमण करते हुए पुनः वापस मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. जुलूस के दौरान रामभक्तों ने सुसज्जित वाहन पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम की प्रतिमा युक्त झंडा, भगवा ध्वज एवम हाथों में देश की शान तिरंगा झंडा को लिए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए भ्रमण किया.
वही रामनवमी पूजा को लेकर मुख्यालय के अपर बाजार, पोखरा चौक, पुरानी बाजार, लाल चौक, संध्या मोड़, गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर लगाए गए भगवा रंग महाबीरी झंडा से पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया है.







