दुद्धी तहसील क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व संपन्न

दुद्धी तहसील क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व संपन्न

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी तहसील क्षेत्र के दुद्धी, विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी,बीजपुर, अनपरा, शक्तिनगर के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह 8 बजे से नमाज शुरू हुआ जो लगभग 10:30 बजे तक चला। ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। नमाजियों ने कतारबद्ध होकर नमाज अदा की। कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने लोगों ने सजदे में सिर झुकाकर देश और परिवार की अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!