प्रियम सिंह को मिला “रक्तदान सेवा और समर्पण” का सम्मान


प्रियम सिंह को मिला “रक्तदान सेवा और समर्पण” का सम्मान

झारखंड सवेरा 

???? गढ़वापूर्व मंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से झारखंड मुक्ति मोर्चा, गढ़वा के युवा नेता प्रियम सिंह को स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

???? गढ़वा सदर अस्पताल द्वारा रक्तदान सेवा और मानवता के प्रति समर्पण के लिए यह विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल!

झारखंड मुक्ति मोर्चा, गढ़वा के समर्पित कार्यकर्ताओं ने न केवल स्वैच्छिक रक्तदान कर अनगिनत जीवन बचाए, बल्कि समाज में रक्तदान को एक आंदोलन बना दिया।

रक्तदान केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। गढ़वा सदर अस्पताल ने इस निःस्वार्थ सेवा और त्याग को सम्मानित कर सभी रक्तदाताओं के प्रयासों को सराहा


“रक्तदान – महादान” अभियान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प!

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं!
रक्त की एक बूंद भी अनमोल जीवन बचा सकती है!
आपका एक प्रयास किसी के जीवन की आशा बन सकता है!

प्रियम सिंह का संदेश:

???? रक्तदान करें, जीवन बचाएं!
???? आइए, हम सभी मिलकर झामुमो गढ़वा के “रक्तदान – महादान” अभियान को और मजबूत करें!
???? हर जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो, यह हमारी जिम्मेदारी है!

news portal development company in india
error: Content is protected !!