सात दिवसीय श्री विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव में भंडारा का आयोजन 

सात दिवसीय श्री विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव में भंडारा का आयोजन 

आशुतोष, विशुनपुरा 

विशुनपुरा : प्रखंड के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर का सात दिनों तक चलने वाली 19 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पांचवे दिन पूजा परिक्रमा के साथ भंडारा का आयोजन किया गया. मंदिर के वार्षिकोत्सव में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.श्रद्धालुओ ने लक्ष्मी नारायण नारायण की जाप कर पूजा परिक्रमा पूरी कर रहे है. पूजन परिक्रमा के बाद भंडार का आयोजन का किया गया. भंडारा में प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भिड़ लगी रही.उसके बाद रात्रि 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथा वाचक सुश्री शिवांजली मिश्रा के द्वारा भागवत कथा किया जारहा है. कथा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जारही है. प्रवचन कर्ता की मधुर वाणी से श्रद्धालु झूम उठे है.साथ ही मंदिर परिसर में भव्य झूलन मेला का आयोजन किया गया है. झूलन मेला का एक अलग ही दृश्य बना हुआ है. लोग मेले का खूब आनन्द उठा रहे है.वही विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशुनपुरा प्रखंड के आलावे बरडीहा प्रखण्ड के जतरो बंजारी, सेमरी, आदर, नावाडीह वही मझिआंव प्रखण्ड के दवनकारा, पुरहे, करुइ सहित मेराल, बंशीधर नगर एवम रमना प्रखंड के साथ साथ दूसरे राज्य उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु भक्त भगवान के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कमिटी के सक्रिय सदस्यों को जगह जगह पर लगाया गया है.इस अवसर पर विष्णु मंदिर विकास समिति अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, शिवकुमार ठाकुर, पूर्व सचिव नवल किशोर गुप्ता, प्रवक्ता अजय यादव, ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता, छुनु ठाकुर, अर्जुन विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, भोलानाथ साहू, प्रभु चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, त्यागी जी, जितेंद्र कुमार सहित कयी लोग शामिल है.

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!