विशुनपुरा: भगवान श्री विष्णु मंदिर का 19वां वार्षिकोत्सव शुरू, 24 घंटे का अखंड कीर्तन जारी
आशुतोष, विशुनपुरा
विशुनपुरा मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत धूमधाम से हो गई है। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया, जिसे विशुनपुरा रामायण मंडली द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।मंदिर के सचिव गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि 4 मार्च से 10 मार्च तक सात दिवसीय धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। 5 मार्च, बुधवार को सुबह 10 बजे से भगवान श्री हरी विष्णु जी की भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर थाना स्थित बाकी नदी से पवित्र जल भरने के बाद ब्लॉक मोड़, संध्या मोड़, लाल चौक, अपर बाजार, चकचक मोड़, गांधी चौक, पुरानी बाजार होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।पूरे विशुनपुरा क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है। जय सियाराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला
वार्षिकोत्सव के अवसर पर सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री शिवांजली मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी के आचार्य प्रकाश ओझा द्वारा हवन-पूजन संपन्न कराया जाएगा।
गांव-गांव से मंडलियों की सहभागिता
अखंड कीर्तन में विशुनपुरा, महुलीकला, ओढेया, पुरहे, दवनकारा, सेमरी, बंजारी, सखुवाहा, हुरही सहित विभिन्न गांवों से आई रामायण मंडलियां हिस्सा ले रही हैं।