रमना प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

रमना प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

झारखंड सवेरा  

रमना : प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के मंदिरों और शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। लोगो ने पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की।इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मडवनिया के सुखड़ा शिव मंदिर में चुंडी मंदिर मे पूजा- अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।।इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु दंपतियों ने मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात महाशिवरात्रि के दिन क्था का श्रवन किया तथा मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का आनंद उठाया। विदित हो कि सुखड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के दिन मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमे आस पास के दर्जनों गांव के लोग मेला में भाग लेते है। मेला के सफल आयोजन में अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव राम नारायण ठाकुर,कोषाध्यक्ष विजय यादव,उमाशंकर यादव,अजय यादव,नरेंद्र ठाकुर,रवींद्र ठाकुर,कृष्ण ठाकुर,राजेश्वर ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!