दुद्धी में महाशिवरात्रि पर आज निकलेगी अद्भांगी भोले की बारात , प्रशासन ने कसी कमर

दुद्धी में महाशिवरात्रि पर आज निकलेगी अद्भांगी भोले की बारात , प्रशासन ने कसी कमर

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अद्भांगी भोले की बारात निकाली जाएगी इसको लेकर आयोजन समिति युद्धस्तर पर लगा हुआ है , नगर में दो स्थानों से भगवान शिव के बारात निकाले जाएंगे। शिव बारात आगमन की तैयारी को लेकर कैलाश कुंज द्वारा और हीरेश्वर शिव मंदिर दोनों स्थानों पर तैयारी को तेज कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवरात्रि में बुधवार को दोपहर कस्बे के शिवाला मंदिर से शिव बारात बैलगाड़ी के साथ डीजे के साथ निकलेगी जो कैलाश कुंज द्वारा लवकुश पार्क मल्देवा के लिए प्रस्थान करेंगी ।वही बीडर गांव से शिव बारात निकलेगी जो लौवा नदी हीरेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचेगी। दोनों शिव मंदिरों पर अलग-अलग शिव पार्वती का मंत्रोच्चारण के बाद विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उधर शिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है ,पर्व के आयोजन के पूर्व से संध्या पर एडिशनल एसपी कालू सिंह के नेतृत्व पुलिस ने क़स्बा चौकी से फुट मार्च निकाला और क़स्बे वासियो से शांति व सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की । इस दौरान प्रभारी सीओ पिपरी अमित कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ दर्जनों पुलिस के जवान शामिल रहे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!