महाशिवरात्रि पर अजीरेश्वर धाम परिसर में लगेगा विशाल मेला रहेगी चाकचौबंद सुरक्षा ब्यवस्था
झारखंड सवेरा यूपी
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा स्थिति प्राचीन मंदिर अजीरेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा ब्यवस्था के चाकचौबंद ब्यवस्था की गयी है।इस बाबत शनिवार शाम अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल एंव प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा की अगुआई में एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई गयी।मंदिर समिति के आग्रह पर पूरब में बकरिहवा तथा पश्चिम में नकटू के बाद अजीरेश्वर धम मंदिर तक समूचे दिन सवारी वाहनों को छोड़ बाकी बड़ी गाड़ियों के गमनां गमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।कुम्भ के कारण पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए समिति की तरफ से मेले और मंदिर परिसर में जगह जगह विशेष वालेंटियर तैनात किए जाएंगे।जेबकतरों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसी टीबी कैमरा लगाया जाएगा।वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।अन्य किसी तरह का ब्यवधान उतपन्न करने वालों पर पुलिस की नज़र रहेगी इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह जवानों के साथ चक्रमण करते रहेंगे मेला सकुशल सम्पन्न होने तक सभी लोग अपनी डियूटी को सक्रिय रहकर निभाएंगे।इस अवसर पर उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव त्रिभुअन नारायण सिंह राजकुमार सिंह शैलेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना सिंह श्यामसुंदर जायसवाल गणेश शर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती आदि लोग मौजूद थे।