अहमदाबाद में इंटरनेशनल दीक्षांत समारोह में गढ़वा के डॉ. अरशद अंसारी सम्मानित

अहमदाबाद में इंटरनेशनल दीक्षांत समारोह में गढ़वा के डॉ. अरशद अंसारी सम्मानित

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : डायबिटीज इंडिया और डायबिटीज इंडिया इन एशिया स्टडी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में अहमदाबाद में 13 से 16 फरवरी तक आयोजित इंटरनेशनल दीक्षांत समारोह में झारखंड के गढ़वा जिले से डॉ. अरशद अंसारी को फैलोशिप इन डायबिटोलॉजी उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें डायबिटीज के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया.इस समारोह में देश-विदेश से 250 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. पीटर सोहवाज ने उपस्थित चिकित्सकों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की.

गढ़वा में डायबिटीज के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं डॉ. अरशद

विदित हो कि डॉ. अरशद अंसारी गढ़वा जिला मुख्यालय से लेकर दूरदराज के इलाकों तक डायबिटीज जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वे समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मधुमेह से संबंधित जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. उनके प्रयासों से कई लोग डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हुए हैं और समय पर इलाज प्राप्त कर रहे हैं.डॉ. अरशद ने इस सम्मान को गढ़वा जिले के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि वे आगे भी डायबिटीज को लेकर लोगों को जागरूक करने और बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

समारोह में विशेषज्ञों ने साझा किए डायबिटीज पर नए शोध

इस इंटरनेशनल दीक्षांत समारोह में डायबिटीज के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध और उपचार पद्धतियों पर भी चर्चा की गई. देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने मधुमेह के रोकथाम, प्रबंधन और उपचार के नए तरीकों को साझा किया. इस तरह के कार्यक्रम न केवल चिकित्सा जगत के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होते हैं. क्योंकि इससे नई चिकित्सा पद्धतियां तेजी से आमजन तक पहुंच पाती हैं.

उपलब्धि की सराहना

गढ़वा जिले के लोग डॉ. अरशद अंसारी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं, और उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं. उनकी इस सफलता से अन्य चिकित्सा पेशेवरों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर समाज की सेवा करें.

news portal development company in india
error: Content is protected !!