आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के छात्र शिवानी व अभिषेक ने पाई सफलता
झारखंड सवेरा
गढ़वा : आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की मेधावी छात्रा शिवानी सिन्हा ने जेईई मेंस 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है. उन्होंने जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 97.8362536 प्रतिशत अंक हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि स्वध्याय, लगन और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. वहीं इसी स्कूल के पूर्व छात्र अभिषेक पांडेय, जिन्होंने 2023 में विज्ञान संकाय से पढ़ाई पूरी की थी, ने भी 86.5687009 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया है. छात्रों की उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने शिवानी और अभिषेक को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि यह हमारे कर्मठ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि गढ़वा जैसे छोटे शहर के विद्यार्थी भी बिना किसी बड़े कोचिंग संस्थान की सहायता के राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं. शिवानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल और गढ़वा जिले में हर्ष का माहौल है.