सामूहिक विवाह को लेकर विकाश माली ने रमना में किया भिक्षाटन

सामूहिक विवाह को लेकर विकाश माली ने रमना में किया भिक्षाटन

झारखंड सवेरा 

रमना : कन्या विवाह सोसायटी के सचिव विकास माली ने 19 फरवरी को गढ़वा में होने वाले , 251कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में भिक्षाटन सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद नगर भ्रमण कर सभी दुकानदारों से आर्थिक सहयोग प्राप्त किया गया। साथ ही शादी समारोह में भाग लेने के लिए लोगो को निमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर विकास माली ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी जाति धर्म की , 251कन्याओं की शादी का संकल्प उन्होंने लिया है,जिसे सभी के सहयोग एवम आशीर्वाद से पूरा किया जाना है। इसी सिलसिले में वे आज रमना पहुंचे है। रमना की जनता एवम जनप्रतिनिधियों ने जिस उदारता के साथ उनका सहयोग किया है,उससे इस कार्य को लेकर उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने दुर्गा मंदिर जाकर माता रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मौके पर प्रमुख करुणा सोनी, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा, पारा शिक्षक अजीत सोनी,देवकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!