महाकुंभ जानेवाले श्रद्धालुओं के बीच दुद्धी में बिस्किट पानी का वितरण

महाकुंभ जानेवाले श्रद्धालुओं के बीच दुद्धी में बिस्किट पानी का वितरण

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि समर्पण दिवस के अवसर पर मंगलवार को महाकुम्भ जाने एवं आने वाले दर्शनर्थियों के लिए दुद्धी बस स्टैंड के पास भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं द्वारा बिस्किट पानी वितरित किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल एवं मंडल अध्यक्ष दीपक शाह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा छतीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से महकुम्भ प्रयागराज जाने एवं आने वाले दर्शनर्थियों को सेवाभाव के तहत एक बिस्कुट एवं एक -एक बोतल पानी भेंटकर गंतव्य के लिए मंगल कामता करते रहे।करीब घंटे भर में सैकड़ों दर्शनर्थियों को बिस्कुट एवं पानी भेंट की।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, सुरेंद्र अग्रहरि, पंकज अग्रहरि,मनोज मिश्रा,दिलीप पाण्डेय,बबलू केशरी, दीवान सिंह, मनीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!