आवास में रिश्वत लेकर अयोग्य को आवास देने का आरोप, डीडीसी से जांच की मांग
झारखंड सवेरा
रमना : अबुआ आवास में पैसे लेकर अयोग्य लोगो को अबुआ आवास देने के एवज में बहियार खुर्द ग्राम निवासी अलमुदीन मियां पिता स्व. हनीफ मियां और बिमली कुंवर पति स्व. सागर राम ग्राम परसवान नेअलग-अलग आवेदन देकर बहियार खुर्द पंचायत के मुखिया पति बीरेंद्र कुमार बैठा, उपमुखिया मदन यादव और पंचायत स्वयं सेवक जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार पर बीस से तीस हजार रूपये घुस लेकर कराने का आरोप लगाया है साथ ही सूची के क्रमांनुसार आवास नहीं देकर वैसे अयोग्य लोगो को प्राथमिकता दिया गया है जिनकी सूची में क्रम बहुत पीछे था। अबुआ आवास और आवास प्लस में जिओ टैग में भी पैसे लेकर अयोग्य लोगो को करने का आरोप लगाते हुए इसकी जाँच के लिए उपविकास आयुक्त गढ़वा को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया है।दिये गये आवेदनानुसार सूची में बिमला कुंवर का नाम पहले था इसे आवास के बदले मोटी रकम मांगी गयी पैसे नहीं देने पर इसके पीछे वाले को दें दिया गया।वही अलमुदिन मियां ने बताया की मुखिया पति द्वारा मुझसे पैसे की मांग किया गया था मैं गरीब हुँ इतनी बड़ी रकम नहीं दें सका, तो जिन लोगो को एनएच 75 में अधिग्रहित भूमि के बदले मोटी रकम घर बनाने के लिए मिला है वैसे लोग को घुस लेकर आवास का पहला किस्त भी डाल दिया गया है।जो निर्धन है और आवास की अति आवश्यकता है को घुस नहीं देने के कारण आवास नहीं मिल रहा है।अबुआ आवास में अनियमितता को लेकर ही गत वर्ष टंडवा पंचायत मुखिया का वित्तीय प्रभार से हटा दिया गया है इसके बावजूद भी आवास में बेखौफ घुस चल रहा है।जिससे योग्य लाभुक वंचित रह जा रहे है, जिससे गरीब परिवार आज भी बेघर है।इस सम्बन्ध में उप विकास आयुक्त बोले की इस प्रकार के आवेदन के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, लाखो काम रहता है कितना याद रहेगा।