युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के निधन से स्तब्ध हैं गढ़वा वासी

युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के निधन से स्तब्ध हैं गढ़वा वासी

झारखंड सवेरा 

गढ़वा जिला मुख्यालय के युवा पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा (40 वर्ष) का सोमवार को शाम करीब पांच बजे शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया गया है कि उनका वर्ष 2023 में सीएमसी वेलौर से शल्य चिकित्सा हुयी थी. वहां से उनका ईलाज चल रहा था. इस बीच आशुतोष को रविवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से ईलाज के बाद वे अपने आवास लौट गये थे. लेकिन पुन: तबियत खराब होने के बाद उन्हें निजी चिकित्सक से दिखाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया.ईलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी गयी थी. परिवार केलोग बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उनका निधन हो गया. आशुतोष रंजन अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत सहारा समय न्यज चैनल से किये थे. इसके बाद वे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में कार्य किये. बाद में वे यूटयूब पर अपना बिंदास न्यूज नाम से चैनल शुरू किये थे. हर बड़ी घटनाओं से लेकर सभी संवेदनशील मुद्दो पर उनकी खबर की लोग प्रशंसा करते थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत सहित स्थानीय गणमान्य व समाजसेवियों को भी काफी सदमा पहुंचा है. सभी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके शव को निधन के बाद पैतृक गांव कांडी प्रखंड के अधौरा गांव ले जाया गया जहां मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. विदित हो कि आशुतोष रंजन के पिता प्रियरंजन सिन्हा भी पिछले करीब तीन दशक से क्षेत्रीय पत्रकारिता से जुड़े हुये हैं.

news portal development company in india
error: Content is protected !!