दुद्धी रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
राजस्व विभाग की मौन स्वीकृति, कथित सफेदपोशों का मिल रहा संरक्षण
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी,सोनभद्र : नगर पंचायत दुद्धी में सरकारी जमीन पर निर्माण कर उसे हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है । दुद्धी से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे ही स्थित सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसके विरुद्ध एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा शिकायत किए जाने पर तत्काल उसे रोक कर सीमांकन कर अपने हद में निर्माण कराने की बात सक्षम अधिकारी द्वारा किया गया था । मगर उक्त जमीन पर निर्माण करने वाले उस चौहद्दी के अन्दर कई पिलर खड़ी कर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के फिराक में लगे है । चर्चा है कि कई सफेदपोश का संरक्षण उस व्यक्ति को मिल रहा है जिससे उसका हौसला बढ़ा हुआ है । जब कभी भी सरकारी कार्य के लिए सरकारी जमीन की आवश्यकता होती है तो अवैध कब्जा और निर्माण के वजह से सरकारी कार्य नहीं हो पाती है । बस स्टैंड मवेशी हाता व बस स्टैंड के समीप कृषि विभाग के सामने व अगल बगल काफी संख्या में लोग अतिक्रमण कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है जबकि उक्त जमीन स्टेट के खाते में दर्ज है मगर इतनी बहुमूल्य जमीन के देख रेख करने वाले के सक्रिय न होने से कब्जा करने वाले कब्जा कर ले रहे है । सरकारी जमीन को कब्जा कर झोपडी बनाने के बाद उस कब्जाधारी द्वारा दूसरे को बेच दी जाती है । जमीन सरकार की फायदा ले रहे अवैध अतिक्रमण कारी यह जांच का विषय है । जिलाधिकारी महोदय से इस सारे प्रकरण को जांच कराने की मांग की गई ताकि इस तरह के अतिक्रमण कारी के मंसूबे पर पानी फिर सके।