केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा से मिले भाजपा नेता सह चिकित्सक डॉ पातंजली 

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा से मिले भाजपा नेता सह चिकित्सक डॉ पातंजली 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा से गढ़वा में एयरपोर्ट, तकनीकी शिक्षा में विकास और पलायन पर रोक लगाने की मांग की गई है।भाजपा नेता सह चिकित्सक डॉक्टर पातंजली केशरी ने केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के गढ़वा आगमन पर गुरुवार को परिसदन भवन में उनसे मुलाकात की । इस दौरान डॉक्टर केशरी ने कहा कि गढ़वा में लोगों की आर्थिक व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है। इसके लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए ।तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद यहां के लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । आये दिनों प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर की मृत्यु की सूचना मिलते रहती है । रोजगार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विकास होने पर जिले की पलायन की समस्या पर अंकुश लगेगा । उन्होंने गढ़वा के सर्वांगीण विकास के लिए एयरपोर्ट निर्माण की भी मांग की है । मंत्री ने बातचीत के क्रम में स्थिति की जानकारी लेने के बाद यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।मौके पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप, अब्दुल मन्नान, सोमनाथ विश्वकर्मा, अनुजी संहिता अन्य लोग को उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!