भाजपा नेता धनंजय गौड़ बने गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के सोनपुरवा वार्ड नंबर छह के निवासी और भाजपा नेता धनंजय गौड़ उर्फ डबल जी को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र जारी किया है।जारी पत्र में विधायक ने स्पष्ट किया है कि धनंजय गौड़ उनकी अनुपस्थिति में गढ़वा जिला स्तरीय सभी बैठकों में भाग लेंगे और नगर परिषद क्षेत्र के विकास से जुड़े कार्यों की देखरेख करेंगे।धनंजय गौड़ को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी। पार्टी के सदस्यों ने इसे संगठन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और विश्वास व्यक्त किया कि धनंजय गौड़ अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।धनंजय गौड़ ने अपनी नियुक्ति पर विधायक और भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।