शौकत खान ने गढ़वा एसडीओ संजय कुमार को तिरंगा भेंट कर किया सम्मानित
झारखंड सवेरा
गढ़वा : लगातार दस वर्षों से गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, ईद, और दीपावली पर हर घर तिरंगा का अलख जगाने वाले राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान ने गढ़वा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को जनहित में उनके लगातार सराहनीय कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. और उन्हें गरीबों का अनोखा बैंक मैगज़ीन और अशोक चिन्ह भी भेट किया. मौके पर शौकत खान ने कहा कि आज उन्हें ऐसे समाजिक शख्सियत को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला है जो अपनी प्रशासनिक सेवा के साथ साथ मानवता कि सेवा में चौबीस घंटे आम नागरिकों कि सेवा में समर्पित रहते हैं और अपनी कर्तव्य एवं निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं. हमने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को अनेक पदों पर रहते हुए उनके ऐतिहासिक प्रशासनिक सेवा को देखा है. इनके कार्यप्रणाली ने गढ़वा के एक एक नागरिकों के दिल में जगह बना ली हैं और आम नागरिकों के सेवा में हर पल हर समय उपस्थित रहते हैं. कोई भी नागरिक कभी भी गढ़वा एसडीओ से मिल सकते हैं और अपनी बात को रख सकते हैं.वे बहुत ही शालीनता से सभी की बातों को सुनते हैं और समाधान करते हैं. वहीं राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के तहत सम्मानित होकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि तिरंगा वाले शौकत खान का ऐतिहासिक सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है. और अब तक दो लाख से अधिक लोगों को तिरंगा भेंट कर एक मिसाल कायम कर चुके हैं यह जानकर बेहद खुशी हुई. उन्होंने कहा कि इनकी निस्वार्थ सेवा कार्यों को वे बहुत वर्षों से जानते हैं. और समाज एवं देश हित में लगातार सेवा देने वाले शौकत खान जैसे नेक सोच रखने वाले और भी शौकत कि जरूरत है हमारे समाज को