अष्टभुजी कामेश्वरी माता रानी के दरबार में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्व हिंदू परिषद ने की महाआरती

अष्टभुजी कामेश्वरी माता रानी के दरबार में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर विश्व हिंदू परिषद ने की महाआरती

आशुतोष, विशुनपुरा 

विशुनपुरा : विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी को लेकर 11 जनवरी दिन शनिवार को श्री श्री अष्टभुजी माता मंदिर कमता सहित अन्य स्थानों पर प्रभु श्री राम की महाआरती धूमधाम से की गयी.इस कार्यक्रम में विशुनपुरा प्रखंड धर्माचार्य पंडित रविन्द्र कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विशुनपुरा विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव, दामोदर सिंह, कामख्या नारायण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर गुप्ता, टुनू सिंह, मनी सिंह, हरिदेव ठाकुर, मनोज पाण्डेय(मंदिर पुजारी), गुलाब साह सहित बच्चों ने भी अपनी स्वर में दीप प्रज्ज्वलित किया.मौके पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष विशुनपुरा सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज़ सम्पूर्ण भारत में यह कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं विशुनपुरा प्रखंड के संध्या ग्राम में शिक्षक शिवकुमार पाठक द्वारा संचालित मिशन को स्वयं सेवक संघ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में अशोक कुमार मेहता के आवास पर आरती की गई। जिसमें काफी ओजस्वी वाणी में हनुमानजी का पाठ किया गया एवं महाआरती की गयी.

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!