तीन दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 211 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : डीबीसीएस गढ़वा और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट द्वारा संचालित राधिका नेत्रालय, चिरौंजिया मोड़, गढ़वा में तीन दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रविवार को 71 मरीजों का ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण किया गया। पहला ऑपरेशन 10 जनवरी, दूसरा 11 जनवरी और तीसरा 12 जनवरी को हुआ। इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 211 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने जानकारी दी कि 2024-25 में अब तक कुल 2,907 मरीजों का ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। इसी कड़ी में अगला मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जांच और पंजीकरण का कार्य प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है। मोतियाबिंद के मरीज आधार कार्ड के साथ राधिका नेत्रालय पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं और जांच के बाद ऑपरेशन करवा सकते हैं।