कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए पहुंचे युवक युवती
झारखंड सवेरा
गढ़वा : कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने अपने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए बड़े स्तर पर साक्षात्कार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम गढ़वा जिला मुख्यालय के जिला परिषद मार्केट स्थित संस्था के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।संस्था के सचिव विकास माली ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और गरीब कन्याओं की शादी सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने के लिए कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता है। इसके तहत जिला प्रबंधक, प्रखंड प्रबंधक, वार्ड सर्वेयर, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 19 फरवरी तक प्रशिक्षण अवधि में रखा जाएगा। इस अवधि में प्रदर्शन के आधार पर ही परमानेंट जॉइनिंग दी जाएगी।इस मौके पर विकास माली के साथ अयूब खान उर्फ बबन, रंजीत, और टिंकू पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्था ने यह पहल समाज के विकास और गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए की है, जो प्रशंसनीय है।