दिनेश हत्याकांड मामले में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनेश हत्याकांड मामले में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड सवेरा यूपी 

हाथीनाला/सोनभद्र :  बीते 27 दिसंबर से गायब मनबसा निवासी दिनेश कुशवाहा 26 वर्ष पुत्र शिव कुमार का शव बीते सोमवार को गडदरवा के जंगलो में अर्धजला नर कंकाल मिला था ,जिसकी पहचान गायब हुए युवक के परिजनों से कराई गई ,तो मृत अवस्था में मिले शव के कपड़े व जूते से दिनेश के परिजनों ने पहचान की, जिसे लेकर 29 दिसंबर को हाथीनाला थाना में विभिन्न धारों में कई अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था, और पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी खोजबीन व पूछताछ ,तलाश जारी थी । इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तो मनोज कुमार मौर्या, सभी ग्राम रजखड़, रविंद्र कुमार मौर्या एवं  मनोज गोंड ग्राम गडदरवा थाना हाथीनाला को हाथीनाला पुलिस ने साऊडीह तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष हाथी नाला भैया एसपी सिंह कांस्टेबल तेरसू यादव, कुंदन कुमार सिंह अंकित त्रिपाठी एवं कांस्टेबल मिथिलेश यादव सम्मिलित रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!