सिलीदाग की मुखिया ने पुलिया का किया उद्घाटन 

सिलीदाग की मुखिया ने पुलिया का किया उद्घाटन 

झारखंड सवेरा 

रमना :  प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के छपरदागा में इमली नाला पर एक लाख पचास हजार रुपए की लागत से बनी पुलिया का उद्घाटन मुखिया अनीता देवी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया।कई साल पहले युक्त पुलिया का निर्माण सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना से किया जा रहा था।लेकिन योजना बंद हो जाने के कारण पुलिया का निर्माण पुरा नही हो सका था।ग्रामीणों समस्या और मांग को देखते हुए अनीता देवी द्वारा 15 वां वित्त आयोग की राशि से अधुरे पुलिया का निर्माण पुरा कराया।पुलिया निर्माण होने से छपरदागा गांव की बड़ी आबादी को बरसात के दिनों में नाला में उतर कर पार होने से राहत मिलेगी।इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रभा देवी, विश्वनाथ यादव, रीना देवी, हल्कनियां देवी, दलेश्वर यादव ,प्रदीप यादव प्रताप यादव, सचिता यादव, आनंद देव यादव, वकील सिंह, सहीत कई लोग उपस्थित थे ।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!