टेढ़ा में अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को वन विभाग ने दबोचा

टेढ़ा में अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को वन विभाग ने दबोचा

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : बघाडू रेंज के अंतर्गत टेढ़ा गांव में रविवार की दोपहर अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा । ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए वन रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया गया ,वहीं देर शाम वाहन को सिजिंग करते हुए सीजर रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु डीएफओ कार्यालय प्रेषित कर दी गयी ।बीट के वन दरोगा बंधु राम ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि सिरोसती घाट कनहर नदी से अवैध बालू का लोडिंग कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है ,सूचना पर रेंजर सरिता गौतम के निर्देश पर गठित टीम ने ट्रैक्टर को धर दबोचा ,वन विभाग की कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप व्याप्त है । वन दरोगा ने बताया कि ट्रैक्टर वाहन कृष्णा यादव की है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!