तालाब में डूबने से 2 वर्ष के मासूम की मौत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मझौली गांव में तालाब में डूबने से 2 वर्ष के मासूम की मौत हो गयी ,घटना से परिजनों में सियापा छाया हुआ है । सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामचंद्र ने बताया कि घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में 2 वर्षीय बालक रौनक कुमार कैसे पहुँचा यह उन्हें समझ नही आ रहा ।उन्होंने बताया कि दो बजे उन्हें सूचना मिली वे इलाहाबाद से घर के लिए रवाना हो गए हैं।