प्रखंड संसाधन केंद्र रमना में मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया
झारखंड सवेरा
रमना : प्रखंड संसाधन केंद्र रमना में मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एस ए वन मूल्यांकन, शिशु पंजी का हाउस होल्ड सर्वे, पोशाक डीबीटी रिपोर्ट, बच्चों का खाता, एमडीएम का एसएमएस, यू डायस पोर्टल पर बच्चों का प्रोफाइल अपडेट, आपार आईडी जरनेट, एफएलएन प्रोग्राम, विकसीत भारत कार्यक्रम, यूको क्लब, प्रयास एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि एसए वन मूल्यांकन का कार्य 16 से 18 दिसंबर तक किया जाना है। साथ ही उसका रिजल्ट का प्रकाशन 24 दिसंबर को कर देना है। उन्होंने कहा कि शिशु पंजी के अद्यतीकरण करने के लिए टोला वाइज हाउस होल्ड सर्वे कार्य सभी विद्यालय शुरू कर दें। इस कार्य को एक माह के अंदर कर लेना है। वहीं ड्राप आउट बच्चों की सूची भी तैयार कर कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास अनुदान एवं प्लांटेशन आदि में खर्च की गई राशि का बिल भाउचर अविलंब जमा करें, ताकि उसका एडजस्टमेंट किया जा सके। वहीं एमडीएम प्रभारी विरेंद्र पाल ने एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एमडीएम का एसएमएस पर विभाग काफी सख्त है। इसमें लापरवाही करने पर कार्रवाई निश्चित है। एमआईएस आपरेटर विजय कुमार ने कहा कि यूं डायस प्लस पोर्टल पर बच्चों का प्रोफाइल अपडेट कर उसका आपार आईडी जरनेट करना अतिआवश्यक है। लेकिन की विद्यालय द्वारा इस कार्य को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने अविलंब इस कार्य को शुरू करते हुए सभी बच्चों का आपार आईडी जरनेट करने की बात कही। मौके पर प्रधानाध्यापक रामदयाल सिंह, राकेश पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज देव, संतोष राम, मनोज सिंह, श्याम बिहारी द्विवेदी, आनंददेव यादव, शारदा कुमारी, रवि कुमार, जितेंद्र शर्मा, लखन बैठा, अशोक खलको, गिरेंद्र सिंह, नंदकिशोर चौबे, उपेंद्र पासवान, प्रमोद सिंह एवं शिवकुमार राम सिंह सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।