10वर्षों में दो लाख नागरिकों को तिरंगा और 10 लाख गरीबों की मदद कर झारखंड के आइकॉन बने शौकत खान
झारखंड के राज्यपाल के हाथों आइकॉन ऑफ़ झारखंड सम्मान से नवाजे जा चुके हैं शौकत खान
कई सरकारी विभागों के ब्रांड एंबेसडर भी बनाएं गये है शौकत खान
झारखंड सवेरा
गढ़वा : 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर गरीबों का निशुल्क कपड़ा बैंक खोलकर शौकत खान ने सेवा के छेत्र में एक अनोखी पहल करके आज देश भर के लिए बन चुके हैं आइकॉन।बताते चलें कि आज से दस वर्ष पूर्व समाजसेवी शौकत खान ने अपने भारतीय सेना, झारखंड पुलिस, और शहीदों के सम्मान में हर घर तिरंगा कि शुभारंभ किया था और इनकी इस पहल कि सराहना सभी लोग करते हैं चाहे आम नागरिक हो या बड़े बड़े पदाधिकारी हों या राजनीतिक दल के लोग हों। सभी शौकत के राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह कि सराहना करते हैं। और शौकत खान ने दस वर्षों में दो लाख से अधिक नागरिकों को तिरंगा भेंटकर इतिहास रच दिये है और आज उन्हें लोग तिरंगा वाले शौकत खान के नाम से जानते हैं इस उपलब्धि से उत्साहित होकर शौकत खान 12 नवंबर 2015 को गरीबों के लिए निशुल्क कपड़ा बैंक कि शुभारंभ किया और यहां से प्रतिदिन सैकड़ों गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कपड़ा उपलब्ध कराने लगे इनकी ये कपड़ा बैंक कि सोच और जरुरतमंदों को हाथों हाथ राहत पहुंचाने कि जज्बा शौकत खान की अब पहचान देश दुनिया भर में होने लगी है और शौकत खान ने अब तक दस लाख से अधिक गरीबों को कपड़ा बैंक से राहत पहुंचाकर और देश भर में हजारों जगह पर निःशुल्क कपड़ा बैंक खोलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं! जिसके लिए शौकत खान को अब तक सैकड़ों अवार्ड और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं इस सम्मान से उत्साहित होकर शौकत खान ने गरीबों के लिए तीन और निशुल्क कपड़ा की स्थापना कि जिसमें गरीबों को पेट भरने के लिए निशुल्क चावल बैंक, निशुल्क सत्तू बैंक, के साथ गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए निशुल्क पुस्तक बैंक कि स्थापना किया और और शौकत खान कि ये चारों निशुल्क बैंक दस वर्षों से लगातार प्रतिदिन संचालित होती है सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जहां जरुरतमंदों कि भारी भीड़ प्रतिदिन लगी रहती है जरुरतमंद लोग यहां खाली हाथ आते हैं और अपनी जीवन जिने के लिए राशन कपड़ा के साथ अनेक जरुरत कि चिजे झोले भर भरकर ले जाते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि शौकत खान सभी निशुल्क बैंक झारखंड के पहले शौर्य चक्र विजेता शहीद आशिष कुमार तिवारी के सम्मान में संचालित करते हैं और सभी बैंक से लाखों लाख गरीबों को राहत पहुंचा चुके हैं इस उपलब्धि के लिए तिरंगा वाले शौकत खान को अब तक अनेक बार जिला प्रशासन गढ़वा पुलिस प्रशासन गढ़वा सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा समेत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत राज्य स्तर पर ढ़ेर सारे सम्मान और अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से प्रमुख हैं झारखंड राज्यपाल महोदय के हाथों आइकॉन ऑफ़ झारखंड सम्मान, झारखंड रत्न सम्मान, बिरसा मुंडा अवार्ड, झारखंड गौरव सम्मान, लायंस इंटरनेशनल अवॉर्ड, झारखंड विधानसभा में राष्ट्रीय अवार्ड समेत 50 से अधिक कोरोना योद्धा अवार्ड के साथ बहुत सारे अवार्ड देश भर से मिल चुकें हैं और झारखंड समेत देश भर से बहुत सारे गण्यमान्यों ने शौकत खान कि अनेक और अनोखी बैंक को देखने गढ़वा आ चुके हैं और उन्हें हौसला अफजाई कर चुके हैं