डॉक्टर पतंजलि केसरी ने ग्रामीण इलाकों में किया जनसंपर्क
प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने की अपील
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भाजपा नेता सह चिकित्सक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने रविवार को गढ़वा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर चार नवंबर को लोगों से गढ़वा जिला मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र चेतना में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील की । इस दौरान उन्होंने कल्याणपुर, नवादा, बेलचेम्पा, ऊंचरी सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण किया । जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनके भाषण को सुनने की अपील की । उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग टेलीविजन अथवा रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम सुनते रहे हैं । रविवार को सामने से देखने और सुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है । राष्ट्रीय पार्टी के स्तर पर देश की तरक्की में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता प्रभावशाली है । हमें इसका समर्थन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए सभी लोग निर्धारित समय अनुसार सभा स्थल पर पहुंच जाए ताकि उनकी बातों को बेहतर ढंग से सुन समझ सके ।जनसंपर्क अभियान के दौरान अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा, जयशंकर, टूना पंडित जी, विजय ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, दीनानाथ बघेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।