छठ पूजा लेकर रमना के बगौंधा में बैठक संपन्न

छठ पूजा लेकर रमना के बगौंधा में बैठक संपन्न

झारखंड सवेरा 

रमना : प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला बगौन्धा स्थित श्री हनुमान मंदिर गंगा तालाब छठ पूजा घाट परिसर में छठ पूजा को लेकर समिति एवं ग्रामीणों की बैठक सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः सम्पन्न हुई। इस बैठक में महापर्व छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाने और श्री हनुमान मंदिर के गुंबद प्लास्टर कार्य पर चर्चा कर सर्व सम्मति से विगत वर्षों की भांति सूर्य भगवान की छठ पूजा घाट पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने , छठ घाट और मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाने , टेंट रौशनी साउंड का व्यवस्था करने , मंदिर के प्लास्टर कार्य को जारी रखने , चबूतरा के लिए लोहा का सीढ़ी बनवाने , सूर्य भगवान प्रतिमा चबूतरा पर स्टील का टेंट लगाने का निर्णय लिया गया। एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर आसन विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संकल्प लिया गया। साथ ही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशासन से अनुमति के बाद छठ पूजा घाट पर यू पी के वाराणसी एवं ओबरा के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम कराया जाएगा। छठ पूजा के निमित अगली व अंतिम बैठक दो नवंबर को निर्धारित कर बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में मुख्य रूप से नरेश साह, सुनील प्रजापति, रामलाल बियार , मनोज साह, मनोज गुप्ता , पपू बियार , दुर्गा बियार,रामदेव प्रजापति , कुलदीप प्रजापति , सोमारू बियार, राजश्री बियार , मोती बियार, देव कुमार साह, मनोहर बियार, सुरेश प्रजापति , राजबली बियार, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!