दशहरा में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले : गिरिनाथ सिंह
झारखंड सवेरा
गढ़वा : नवरात्र के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का भ्रमण कार्यक्रम गढ़वा, रमकंडा एवं डंडा प्रखंड में किया गया। पूर्व मंत्री ने डंडा में भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। पूर्व मंत्री ने कहा की विधानसभा में भ्रष्टाचार रूपी राक्षस हावी हैँ । पिछले 15 सालों के कार्यकाल से विधानसभा की जनता त्रस्त और पस्त हो चुकी हैँ। आगे पूर्व मंत्री ने कहा की आज जनता का कोई भी काम नहीं हो पा रहा हैँ । एक छोटा भी काम कराना हो तो बिना घूस का नहीं होता। हमने जो भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाला है उसमे आप सभी का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है। आइये इस दुर्गा पूजा के अवसर पर जैसे भगवान राम ने रावण का बध किया था ठीक उसी प्रकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पार्षद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, रमकंडा प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव, प्रदीप यादव, अर्जुन ठाकुर, बाबुल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।