भवनाथपुर से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी चुनाव : मानस सिन्हा 

भवनाथपुर से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी चुनाव : मानस सिन्हा

झारखंड सवेरा 

विशुनपुरा : चितरी गांव स्थित मानस सिन्हा के आवास पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं झाखंड के सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद के श्री बंशीधर नगर आगमन को लेकर मानस सिन्हा के उपस्थिति में एक बैठक की गयी. बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रखंड व पँचायत अध्यक्ष शामिल थे. बैठक में कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को नये जोश के साथ भब्य रूप से मानने का निर्णय लिया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी डॉ बेला प्रसाद का आगमन होना है.उनके आगमन पर सभी कार्यकर्ता नये जोस् में कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने झारखण्ड की तस्वीर बदलने की कार्य किया है. उसी प्रकार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भी तस्वीर बदलेगी. भवनाथपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी की ओर काफी रुझान मिल रहा है. यहाँ से कांग्रेस पार्टी ही चनाव लड़ेगी. इस विधानसभा में कांग्रेस पार्टी पूर्व से ही चुनाव लड़ी गयी है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया है. बैठक में बूथ कमिटी बनाने को लेकर भी चर्चा किया गया.इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, रमना प्रखंड अध्यक्ष मंसूर अंसारी, खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष राजेश रजक, भवनाथपुर से इंद्रदेव ठाकुर, डंडई से कयामुद्दीन अंसारी, सगमा से देवचंद यादव, धुरकी से अरविंद यादव, केतार से संजय सिंह खरवार, जिला सचिव अशरफ अंसारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, भोलाराम, दिनेश प्रसाद यादव, नईमुद्दीन अंसारी, सुरेश राम, चंदेश्वर मेहता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!