निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर मेें 148 लोगों की जांच की गयी

निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर मेें 148 लोगों की जांच की गयी
झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जिले के रमना प्रखंड के गम्हरिया मध्य विद्यालय में रविवार को दुर्गा पूजा कमिटी गम्हरिया एवं राधिका नेत्रालय, चिरौजिया मोड़ गढ़वा के संयक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें गम्हरिया, बुल्का, मंगरा, चुन्दी, सिलीदाग, जिरुआ सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के 148 लोगों की आंखों की जांच की गई. जांच के दौरान, 63 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए. जिनके मोतियाबिंद ऑपरेशन का प्रबंध आगामी शनिवार, 28 सितंबर को राधिका नेत्रालय चिरौजिया मोड़ गढ़वा में किया जाएगा, जहां प्रत्यारोपण विधि द्वारा उनका इलाज होगा. शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने लोगों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था. शिविर में राधिका नेत्रालय से सुशील कुमार, पूजा कुमारी, और पुनम कुमारी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

news portal development company in india
error: Content is protected !!