राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आज

राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आज

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  शहर के चिरौजिया मोड़ के समीप स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा. नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार एवं राधिका नेत्रालय की प्रबंधक पायल गुप्ता ने बताया कि शिविर में गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावे समीपवर्ती जिला से भी मरीज पहुंचते हैं. जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है. यह शिविर मार्च 2024 तक जारी रहेगा. ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी दिया जाता है.उन्होंने बताया की मार्च 2024 से अब तक 383 मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। और यह निरंतर जारी रहेगा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!