हर्षोल्लास गढ़वा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया
झारखंड सवेरा
गढ़वा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अकीदत व मसर्रत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली। जुलूस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत मदरसा तब्लीगुल इस्लाम से की गई। मदरसा तब्लीगुल इस्लाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले जाने के बाद शहर के विभिन्न मोहल्ला के लोग जगह-जगह जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में शामिल अकीदतमंद शहर के मुख्य पथ का भ्रमण करते हुए हाजी हनीफ खान के पेट्रोल पंप तक गए। इसके बाद पुनः शहर के मुख्य पथ होते हुए उंचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में पहुंचे। जहां सलातो सलाम का नज़राना पेश किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच सिरनी तकसीम की गई। ततपश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग नारे तकबीर अल्लाहो अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद मरहबा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल या रसूल या रसूल आदि नारा लगा रहे थे। जुलूस-ए-मोहम्मदी में शहर के टँडवा मोहल्ला, एराकी मोहल्ला, उंचरी मोहल्ला, पठान टोली, शरीफ मोहल्ला, सोनपुरवा मोहल्ला, अली नगर, मदरसा रोड आदि के लोगों ने भाग लिया। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कई लोग अपने हाथों में लिए इस्लामी परचम को लहरा रहे थे। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस के जवान तैनात थे। इस अवसर पर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने – अपने घरों में हजरत मोहम्मद सल्ले अल्लाहो अलैहे व सल्लम के नाम से सिरनी फातेहा कराया। इसके बाद लोगों के बीच सिरनी वितरण किया। इधर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लोगों ने गुलाब का फूल देकर एक दूसरे को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान लोगों ने सभी समुदाय के लोगों के बीच गुलाब का फूल प्रदान कर आपसी भाईचारा का पैगाम दिया।