जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा हूं : मंत्री मिथिलेश

जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा हूं : मंत्री मिथिलेश

 

करमा पर्व पर मंत्री ने किया ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण

 

रमकंडा के आधा दर्जन गांवों में जन संवाद कर किया समस्याओं का निदान 

 झारखंड सवेरा 

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने करमा पर्व के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। साथ ही रमकंडा प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया। मंत्री श्री ठाकुर ने रक्सी पंचायत के ग्राम मुरली में आंगनबाड़ी के समीप, मंगरही में स्कूल के समीप, रक्सी के कछरवा टोला में शिव मंदिर के समीप, रक्सी पंचायत भवन के समीप, ग्राम दाहो में स्कूल के समीप जनसंवाद आयोजित किया। साथ ही इस दौरान मंत्री ने धोती साड़ी का वितरण भी किया।मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता की हर सुख दुख में मैं हमेशा साथ खड़ा हूं। सभी पर्व, त्यौहार, अन्य मौके पर यथासंभव सभी लोगों को सहयोग करना मैं अपना धर्म समझता हूं। उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मैं खुद पहुंचकर गांव की सारी समस्याओं को दूर कर रहा हूं। बिजली, सड़क, पानी, पूरे गढ़वा की शिक्षा, चिकित्सा, सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करने के साथ-साथ पूरे गढ़वा में सामाजिक, धार्मिक सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि करमा हमारे झारखंड का बहुत बड़ा त्यौहार है। करमा के मौके पर लोगों को मैं प्रतिवर्ष उपहार स्वरूप धोती साड़ी का वितरण करता हूं। हम सभी को एक दूसरे का पर्व मिलजुल कर साथ में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पूर्व से मौजूद सारी समस्याओं को एक-एक कर दूर करने में लगा हूं। गढ़वा वासियों ने जिस उम्मीद के साथ वर्ष 2019 में मुझे अपने सेवा की जिम्मेदारी दी है, मैं जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जी जान से लगा हुआ हूं। आने वाले समय में कोई भी गांव किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गढ़वा को और बेहतर बनाने के लिए आप सभी आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में हमेशा आपके बीच रहने वाले, क्षेत्र का विकास करने वाले को ही पुनः चुनकर भेजें। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, राजकिशोर यादव, अरुण सिंह, श्रवण भुईयां, बागेश्वर सिंह, जानेश्वर सिंह, श्याम लाल यादव, राजेंद्र सिंह, सीताराम यादव, छोटू केशरी, प्रेमचंद जायसवाल, ललन यादव, वीरेंद्र चौधरी, शिवकुमार परहिया, उदय कोरवा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!