बस की छत पर सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हैं यात्री
झारखंड सवेरा यूपी
बीजपुर(सोनभद्र) रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर दौड़ रही प्राइवेट यात्री बसों की छत पर बैठ कर सफर करते यहाँ अक्सर लोगों को देखा जाता है।आये दिन ऐसी तश्वीर देख कर लोगों के मन मे सवाल खड़े होने लगे हैं क्या इन वाहनों की जांच पड़ताल के लिए लगाए गए परिवहन विभाग या पुलिस महकमा बड़े हादसे के इंतजार में है अथवा उनके सामने भी इनकी जांच पड़ताल न करना कोई मजबूरी है।बताया जाता है कि एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सुबह काम पकड़ने के लिए श्रमिक बीस से पचीस किलो मीटर दूर गाँवों से निकल कर बसों टेम्पों मैजिक पिकप आदि से ऊपर नीचे अंदर बाहर तक ठूंस ठूंस कर लाए जाते हैं।कई बार हादसा भी हुआ है जिसमे अब तक क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है बावजूद पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग आँखें बंद कर अंजान बना हुआ है।बताया जाता है कि यात्रियों को ढोने वाली इस तरह की कई बसें टेम्पू मैजिक पिकप आदि के कागजात आधे अधूरे हैं बावजूद सड़क पर खुलेआम सवारी भर के दौड रहे हैं।बताया जाता है कि जब कभी कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब प्रशासन केवल लकीर पीटता है और कुछ दिन के लिए ऐसे लोग पुलिस की नज़रों से भूमिगत तो जरूर हो जाते हैं लेकिन बाद में फिर उसी तरह सड़क पर फर्राटा भरने लगते हैं।क्षेत्र के संभ्रात जनों ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत एआरटीओ सोनभद्र ने कहा कि जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।