विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने शुरू किया अभियान

रमना :  2024 विधानसभा चुनावी घोषणा की तिथि अभी चुनाव आयोग द्वारा नहीं किया गया है। चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी अभी से ही कमर कस लिया है। 81 भवनाथपुर विधानसभा की जनता के बीच बसपा ने एक नये अंदाज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन हर ग्राम में किया जा रहा इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को इस क्षेत्र की मूल समस्याओं को कारण समाधान के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें पलायन, नोट के बदले वोट, अशिक्षा और इस क्षेत्र के विधायक के द्वारा क्षेत्र की जनता से वादा कर वादा पूरा नहीं करना,जैसे अनेक जन समस्या को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्यकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग 02 के पास ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच नोट के बदले वोट नहीं देने की अपील की और साथ ही बीएसपी के नेता सह समाज सेवी पंकज कुमार चौबे के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।

news portal development company in india
error: Content is protected !!